
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली हरकत को अंजाम दिया। नत्थूसर गेट के बाहर हरलोई हनुमान मंदिर से पहले स्थित बाबा भैरव नाथ के मंदिर में लगी प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंडित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए और विरोध दर्ज कराया। देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और हालात पर काबू पाने के प्रयास किए।
लोगों ने मांग की कि जिसने भी प्रतिमा को खंडित किया है, उसे शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। खबर लिखे जाने तक मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र में भारी भीड़ मौजूद थी और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।