बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने रानी बाजार स्थित चार्ली कैफ़े में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राइवेट केबिनों पर रेड मारी। कैफ़े में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
जानकारी केअनुसार कैफ़े के प्राइवेट केबिन में बाकायदा बेड लगाए हुए पाए गए, बाद में पुलिस ने मौके पर मौजूद सात लोगों को राउंडअप किया। लड़कियों से पूछताछ जारी है।कार्रवाई सीओ सिटी अनुज डाल के निर्देशन में की गई, जबकि कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत टीम सहित मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने कैफ़े में बनाए गए केबिनों को तत्काल हटवाया।सीओ सिटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कैफ़े संचालक ध्यान रखें, किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और अन्य कैफ़े संचालकों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।