Share on WhatsApp

बीकानेर: अगले 48 घंटों में भीषण गर्मी के लिए तैयार रहें, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, और बढ़ेगा पारा

बीकानेर: अगले 48 घंटों में भीषण गर्मी के लिए तैयार रहें, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, और बढ़ेगा पारा

बीकानेर। नौ तपा शुरू होने से पहले ही बीकानेर में भीषणगर्मी का दौर शुरू हो गया है। इसी सप्ताह 25 मई से नौ तपा शुरू होगा लेकिन बीकानेर में पारा अभी से अपने चरम पर पहुंच गया है। बीकानेर में कल का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आसपास तक पहुंच गया । वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में गर्मी सीजन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी।नौ तपा 25 मई से शुरू होने जा रहा है लेकिन गर्मी ने अभी से सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पूरा राजस्थान इस वक्त हीट वेव्स की चपेट में है। आज 13 शहरों में जबरदस्त हीट वेव्स का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक जाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में आंधी और बारिश आ सकती है।बीते 24 घंटों में गंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। यहां लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री रहा। वहीं 5 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।इनमें बाड़मेर में 45.8 डिग्री, पिलानी में 45.9 डिग्री, बीकानेर में 45.7 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री और गंगानगर में 46.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। वहीं कुल 10 शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक रहा। इनमें राजधानी जयपुर में तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जयपुर में अगले 2 दिन पारा और बढ़ेगा। वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन जबरदस्त हीट वेव्स चलने की संभावना जताई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *