लूणकरणसर कस्बे में स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मोबाइल की बैटरी निकालते दौरान अचानक जोरदार धमाके के साथ बैटरी फट गई। तेज आवाज के साथ हुए इस ब्लास्ट से दुकान में मौजूद लोग घबरा गए और कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार कस्बे में एचपी मोबाइल नामक दुकान पर एक ग्राहक मोबाइल ठीक कराने पहुंचा था। मोबाइल की बैटरी पहले से ही फूली हुई थी। जैसे ही तकनीशियन बैटरी को निकालने की प्रक्रिया कर रहा था, उसी दौरान बैटरी में विस्फोट हो गया।राहत की बात यह रही कि बैटरी पूरीv तरह डिस्चार्ज थी, जिससे आग लगने या किसी के घायल होने जैसी कोई बड़ी घटना नहीं हुई। अचानक हुए इस हादसे से आसपास मौजूद लोग सकते में आ गए और कुछ देर तक दुकान के बाहर भीड़ जमा हो गई।