Share on WhatsApp

बीकानेर:संविधान बचाओ रैली में गरजे अशोक गहलोत, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

बीकानेर:संविधान बचाओ रैली में गरजे अशोक गहलोत, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित संविधान बचाओ रैली सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा भाजपा सरकार को जमकर घेरा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित इस जनसभा में गहलोत ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा का शासन तानाशाही तरीके से चल रहा है, और संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचाई जा रही है।उन्होंने आरएसएस व भाजपा पर हिंदू राष्ट्र के नाम पर समाज में वैमनस्य फैलाने का आरोप भी लगाया। गौवंश और बीफ निर्यात पर तीखा प्रहार करते हुए गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार में गौशालाओं को सर्वाधिक अनुदान दिया गया, वहीं भाजपा सरकार में बीफ निर्यात पिछले 11 वर्षों में कई गुना बढ़ा है।गहलोत ने कहा कि पहलगाम में 26 लोगों की मौत पर कोई जांच नहीं हुई, और प्रयागराज की भगदड़ को दबा दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लोकतंत्र में इस पर सवाल पूछना भी अपराध हो गया है? राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भजनलाल देश के इतिहास के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने मात्र डेढ़ साल के कार्यकाल में ही अपना मूल्यांकन कर लिया और खुद को मेरे पांच साल के कार्यकाल से बेहतर बता दिया।गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य विपक्ष को दबाना है और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करना है।एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में हुए बदलावों को लेकर भी गहलोत ने भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों में आरएसएस लॉबी पूरी तरह हावी है नौकरी से लेकर स्कूलों तक प्राथमिकता आरएसएस से जुड़े लोगों को दी जाती है।पूर्व सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को भी घेरा और कहा कि कल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास विपक्ष के सवालों का जवाब देने का सुनहरा अवसर था, लेकिन उन्होंने मौन साध लिया।सीजफायर के मुद्दे पर भी गहलोत ने तीखा सवाल उठाया और कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार दावा किया कि उन्होंने सीजफायर करवाया है। आखिर ऐसा कौन-सा रहस्य है जिसके बारे में प्रधानमंत्री अब तक स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं।

सभा को पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला, गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, धर्मेंद्र राठौड़, विधायक सुशीला डूडी, प्रभारी शिमला नायक, जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम ने संबोधित किया।इस दौरान शहर व देहात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,ब्लॉक, मंडल,पार्षद व अग्रिम संगठनों केप्रतिनिधि,कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत दो दिन बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com