बीकानेर। साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में रविवार देर रात चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात हुई। जानकारी के अनुसार गुजरात के साबरमती निवासी सैन्य जवान जिगर कुमार फिरोजाबाद से साबरमती एक्सप्रेस में सवार होकर साबरमती जा रहा था। रास्ते में कोच अटेंडेंट्स से विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने जवान पर चाकू से वार कर दिए। बताया जा रहा है जवान जम्मू के उधमपुर में तैनात थाऔर छुट्टी पर अपने घर साबरमती जा रहा था,
एस थ्री कंपार्टमेंट में चलती ट्रेन में लूणकरणसर और बीकानेर के बीच हुई इस वारदात में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन के बीकानेर पहुंचते ही उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना के बाद कुछ कोच अटेंडेंट्स को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।