
बीकानेर। जिले के देशनोक पुलिस ने भारतीय सेना के जवान श्रीराम कस्वां के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में मामला दर्ज़ किया।गुरुवार जेगला फांटे के पास ओरण परिक्रमा मार्ग पर तैनात पुलिस जाप्ता के जवानों के साथ सेना के जवान श्रीराम कस्वां की कहासूनी हुई जों देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। एस एच ओ सुमन शेखावत ने बताया की कस्वां पर पुलिस से मारपीट कर वर्दी फाड़ने सहित राजकार्य में बाधा का आरोप है। पुलिस ने आर्मी मेन कस्वां को गिरफ्तार कर लिया है। आर्मी मेन कस्वां के खिलाफ ऑन ड्यूटी पुलिस से मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज़ किया है।दूसरी ओर आर्मी मेन कस्वां ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। अब इस मुद्दे को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी आर्मी मेन के पक्ष ट्वीट कर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को इस प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।