Share on WhatsApp

बीकानेर: सीमावर्ती दौरे पर थल सेनाध्यक्ष की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी, आतंकवाद बंद करो, वरना नक्शा ही बदल देंगे

बीकानेर: सीमावर्ती दौरे पर थल सेनाध्यक्ष की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी, आतंकवाद बंद करो, वरना नक्शा ही बदल देंगे

अनूपगढ़। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के बाद अब सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। सीमावर्ती क्षेत्र नई मंडी घड़साना के 22 एमडी गांव के दौरे पर पहुंचे सेनाध्यक्ष ने कहा कि भारत अब पहले की तरह संयमित नहीं रहेगा। अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद का साथ छोड़ा नहीं, तो इस बार की कार्रवाई उसके नक्शे को बदलकर रख देगी।जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे तबाह किए गए थे। इसमें उसके करीब 100 जवान और कई आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि यह अभियान सेना और आम लोगों की साझी ताकत से संभव हुआ था और यह हमेशा हमारी यादों में रहेगा।ऑपरेशन में उत्कृष्ट योगदान देने पर बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, राजपूताना राइफल्स के मेजर रितेश कुमार और हवलदार मोहित गैरा को सम्मानित भी किया गया।सेनाध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। भारत ने आतंकी ठिकानों के नष्ट होने के सबूत पूरी दुनिया को दिखाए, ताकि पाकिस्तान उन्हें छिपा न सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि उस समय भारत का लक्ष्य सिर्फ आतंकी ठिकाने और उनके सरगना थे, किसी भी बेकसूर या सैन्य अड्डे को निशाना नहीं बनाया गया।द्विवेदी ने जवानों से कहा कि वे पूरी तैयारी रखें, समय आने पर बड़ा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत इस बार इंतजार या संयम की नीति पर नहीं चलेगा। पाकिस्तान को अगर भूगोल में बने रहना है, तो आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com