
बीकानेर। सदर थाना इलाके के मेहरों के बास में आपसी विवाद कहासुनी में बदल गया और देखते ही देखते मारपीट तक जा पहुंचा। इस झगड़े में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। घायलों की पहचान मन सुखी, विकास, पुनीत और वरुण मेहरा सहित अन्य के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार झगड़े में धारदार हथियारों के इस्तेमाल की भी बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।