
बीकानेर।शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की कड़ी में एक और मामला सामने आया है। बीती रात सादुल गंज स्थित न्यू मेक्स हास्पिटल के पास खड़ी एक बोलेरो कैंपर चोरी हो गई। चोरी हुई गाड़ी सफेद रंग की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार, यह बोलेरो आखिरी बार आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे स्थित आदर्श कॉलोनी के पास से गुजरती हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वाहन मालिक ने इस संबंध में सदर थाना पुलिस को सूचना दी है और मामला दर्ज करवा दिया गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके और वाहन को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके।
*चोरी की बढ़ती वारदातों से शहरवासियों में बढ़ी चिंता*
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से बीकानेरवासी चिंतित हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।