बीकानेर। शहर में नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाने का खतरनाक चलन एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर मंदिर के पास शनिवार देर रात शराब के नशे में धुत इको कार चालक ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मां और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि एक बच्ची उछलकर पास के नाले में जा गिरी। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को संभालते हुए पुलिस को सूचना दी।स्थानीय लोगों का आरोप है कि इको कार चालक शराब के नशे में था। सूचना देने के बावजूद क्षेत्राधिकार को लेकर करीब आधे घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला।बाद में नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में श्रीरामसर निवासी सीमा, ध्रुवा और शिवी घायल हुए हैं। पुलिस ने इको कार चालक को हिरासत में लेकर शराब पीकर वाहन चलाने और लापरवाही से दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद धरणीधर रोड पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। स्थानीय नागरिकों ने नशे में ड्राइविंग और तेज रफ्तार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।