Share on WhatsApp

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद बीकानेर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, सभी उड़ानें आगामी आदेश तक रद्द

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद बीकानेर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, सभी उड़ानें आगामी आदेश तक रद्द

बीकानेर।भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद बीकानेर एयरपोर्ट समेत सीमा से सटे कई एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। बीकानेर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो और एलाइंस एयर की सभी फ्लाइट्स को 9 मई तक रद्द कर दिया गया है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी कि आम नागरिकों का एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश फिलहाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। मंगलवार रात से ही बीकानेर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है, जहां सुरक्षा बलों की तैनाती को और अधिक मजबूत किया गया है।भारत सरकार ने एयरस्ट्राइक के बाद एहतियातन कदम उठाते हुए बॉर्डर से सटे 18 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। इस सूची में बीकानेर भी शामिल है।इंडिगो की दैनिक और एलाइंस एयर की सप्ताह में दो बार (सोमवार व शुक्रवार) उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को टिकट रद्द होने की सूचना भेजनी शुरू कर दी है और रिफंड की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है।बीकानेर एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और स्थिति सामान्य होने पर ही संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *