बीकानेर। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के 6एस एस एम सीयासर चौगान के खेतों में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा एक एयर बेलून मिलने से ग्रामीणों में देर रात सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही सरपंच खलील खां ने पुलिस और बीएसएफ को अवगत कराया, जिस पर खाजूवाला पुलिस व बीएसएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची।देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने गुब्बारे की जांच-पड़ताल की। हालांकि एयर बेलून में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।बॉर्डर क्षेत्र में इस तरह के पाक लिखे गुब्बारे पहले भी कई बार मिल चुके हैं। हवा के रुख के साथ ये बेलून आए दिन भारतीय सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण इन गतिविधियों से पूरी तरह सतर्क रहते हैं और संदिग्ध वस्तु दिखते ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना भी देते हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा यह गुब्बारा 6 SSM सीयासर चौगान क्षेत्र में मिला।गौरतलब है कि खाजूवाला और आसपास के इलाकों में पहले भी ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की डिलीवरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड पर हैं।