Share on WhatsApp

बीकानेर: बज्जू अनाज मंडी में कृषि विभाग की कार्रवाई, इफको के 377 बैग यूरिया जब्त

बीकानेर: बज्जू अनाज मंडी में कृषि विभाग की कार्रवाई, इफको के 377 बैग यूरिया जब्त

बीकानेर। कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बज्जू नई अनाज मंडी स्थित एक गोदाम से इफको यूरिया के 377 बैग्स अवैध रूप से भंडारित पाए गए, जिन्हें मौके पर जब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला विस्तार अधिकारी कृषि डॉ. रामकिशोर मेहरा द्वारा निरीक्षण के दौरान की गई।डॉ. मेहरा ने बताया कि मंडी की दुकान नंबर 22, अरिहंत ट्रेडिंग कम्पनी के गोदाम में यह यूरिया बिना वैध अनुज्ञा पत्र के रखा गया था। जांच में सामने आया कि दुकान श्री गौतम चन्द भूरा के नाम पर है। उन्हें मौके पर बुलाकर विधिवत ज़ब्ती की कार्यवाही की गई।इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार और सुधीर कुमार भी उपस्थित रहे। डॉ. मेहरा ने यह भी बताया कि बज्जू मंडी में पिछले कुछ समय से यूरिया की काला बाजारी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह औचक निरीक्षण किया गया और अवैध भंडारण का खुलासा हुआ।कृषि विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ताकि खाद्य आपूर्ति की पारदर्शिता और किसानों के हित सुनिश्चित किए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com