Share on WhatsApp

बीकानेर: फेसबुक पर पोस्ट डालकर ज्योतिषी ने कपिल सरोवर में लगाई छलांग, मौत

बीकानेर: फेसबुक पर पोस्ट डालकर ज्योतिषी ने कपिल सरोवर में लगाई छलांग, मौत

बीकानेर। शहर के पवनपुरी निवासी ज्योतिषी महावीर जैन ने फेसबुक पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट डालने के बाद कोलायत के कपिल सरोवर में छलांग लगाकर जान दे दी।

 

जानकारी के अनुसार, पवनपुरी स्थित 6-ए 24 निवासी 42 वर्षीय महावीर जैन ने फेसबुक पर पोस्ट कर पत्नी और ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि विवाह वर्ष 2010 के बाद से ही उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

 

फेसबुक पर संदेश डालने के बाद जैन अपनी बुलेट बाइक लेकर निकले। मित्रों ने पोस्ट देखने के बाद उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद मिलने होने पर इसकी सूचना कोलायत थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद हरकत में आई कोलायत पुलिस ने जैन की खोजबीन शुरू की। कपिल सरोवर के पंच मंदिर के पास लावारिस मोबाइल,बैग,जूते, चश्मा मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।घंटे भर तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद टीम ने महावीर जैन का शव बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कोलायत सीएचसी में रखवाया हैं।मृतक ने अपनी सास मधुबाला जैन,ताऊ ससुर रतनलाल,साले विनायक,पत्नी नम्रता पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। महावीर जैन की एक बूढ़ी मां भी है जो अपने बेटे के इस आत्मघाती कदम के बाद बेहद दुखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com