बीकानेर।
कहते हैं प्यार इंसान को हर बंदिश से लड़ना सिखा देता है… लेकिन बीकानेर में एक प्रेमी जोड़े के लिए यही प्यार अब जान का खतरा बन गया है। तीन साल के प्रेम संबंध के बाद जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में विवाह करने वाले इस नवविवाहित जोड़े ने अब अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।
चूरु जिले के बेनाथा जोगलिया निवासी नेमाराम और बीकानेर के पूगल क्षेत्र की ममता एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे। दोस्ती प्यार में बदली और फिर 6 जनवरी को दोनों ने जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में अपनी मर्जी से सात फेरे ले लिए। उन्हें लगा था कि अब जिंदगी नई शुरुआत लेगी, लेकिन शादी के बाद हालात उलटे हो गए।ममता के परिजन इस विवाह को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। आरोप है कि परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकियां दीं। लगातार मिल रही धमकियों से घबराकर प्रेमी युगल बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की।नेमाराम का कहना है कि ममता के घरवाले उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं। सिर्फ वही नहीं, बल्कि उनके परिवार को भी धमकाया जा रहा है। वहीं ममता का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन अब उन्हें अपने ही घरवालों से डर लगने लगा है।एसपी कार्यालय में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। जोड़ा फिलहाल पुलिस सुरक्षा की उम्मीद में है।