
बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले बीकानेर भ्रमण पर आई विदेशी महिला होटल में ठहरी थी। महिला ने आरोप लगाया है कि होटल में ही एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की। मामले के उजागर होते ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पीबीएम अस्पताल में एक विशेष मेडिकल बोर्ड के तहत करवाया गया, जिससे जांच में पारदर्शिता बनी रहे।पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पीड़िता से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सही तस्वीर सामने आ सके। उधर, हिरासत में लिए गए युवक से भी पूछताछ जारी है।चूंकि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। प्रशासन किसी भी तरह की चूक से बचना चाहता है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।