
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के कानासर आर्मी डिपो में दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ फर्नीचर का काम कर रहे एक युवक की ऊंचाई से गिरने पर मौत हो गई।
मृतक की पहचान हरियाणा के ऐलनाबाद निवासी मदनलाल पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है। वह आर्मी डिपो में ठेकेदार हरप्रीत सिंह के अधीन फर्नीचर का कार्य करता था। 30 अगस्त को काम के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया।
गंभीर हालत में उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मृतक के चचेरे भाई मांगेराम ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।