
बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित शिवबाड़ी इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना अम्बेडकर कॉलोनी की 6 नंबर गली में सामने आई, जहां युवक का शव फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक काफी समय से मानसिक तनाव में था, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।