

बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक होटल के कमरे में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सिविक होटल में 47 वर्षीय अजय कुमार शीलू निवासी पूगल रोड सर्वोदय बस्ती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही कोटगेट थाने के सहायक निरीक्षक गौरव बोहरा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।सहायक निरीक्षक गौरव बोहरा ने बताया कि वकीलों की गली स्थित होटल के एक कमरे में युवक की आत्महत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर होटल के कमरे में युवक शव लटका हुआ मिला।शव को उतरवा कर शव को पीबीएम अस्पताल भिजवाया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।