बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। खाजूवाला के 7 एसएसएम निवासी 35 वर्षीय मकबूल खां ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ पी लिया।कीटनाशक पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत खाजूवाला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर किया गया। बीकानेर में इलाज के दौरान मकबूल खां की मौत हो गई।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक ने आत्महत्या को अपनी मजबूरी बताया है। वीडियो में उसने कानाराम जांगू नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक का आरोप है कि उससे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी और उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। हालांकि वॉइस ऑफ बीकानेर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।खाजूवाला पुलिस ने बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।