
बीकानेर।जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध थार वाहन ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी। सूचना के अनुसार, काले शीशे वाली थार कार को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और नाकाबंदी तोड़ भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए थार पर फायरिंग की और कुछ दूरी पर वाहन को जब्त कर लिया।
थार में सवार युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस अब वाहन के मालिक और उसमें सवार लोगों की पहचान करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि काले शीशे की थार ने नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, पुलिस ने पीछा कर फायरिंग की और अंततः थार को रोकने में सफलता मिली। फिलहाल थार को जब्त कर नोखा थाने में खड़ा किया गया है, और जांच जारी है कि वाहन में कौन-कौन सवार था और भागने का कारण क्या था।