
बीकानेर। जिला कलेक्टर निवास पर देर रात को सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही समाजसेवी और स्नेक कैचर मोहम्मद इकबाल मौके पर पहुंचे और बड़ी ही सावधानी से सांप को पकड़कर वन विभाग के कर्मियों को सुपुर्द कर दिया।
मोहम्मद इकबाल ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सांपों को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग को सौंपने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान वे हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि सांप को कोई चोट न पहुंचे। यही वजह है कि अब तक उन्हें कभी सांप ने नहीं काटा।
उनकी इस सेवा की सराहना जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने की। इकबाल अब तक 2733 सांप और 229 गोयरे पकड़कर वन विभाग को सौंप चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सांप और अन्य जीवों को मारना नहीं चाहिए बल्कि सुरक्षित पकड़कर जंगल या सुरक्षित स्थान पर छोड़ना चाहिए। खासकर बरसाती मौसम में ये जीव अक्सर घरों और बस्तियों में निकल आते हैं, ऐसे में पूरी सावधानी बरतना जरूरी है।