Share on WhatsApp

बीकानेर: ट्रेलर से टक्कर के बाद धू-धू कर जली स्लीपर बस, हाईवे पर मचा कोहराम

बीकानेर: ट्रेलर से टक्कर के बाद धू-धू कर जली स्लीपर बस, हाईवे पर मचा कोहराम

बीकानेर।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर मंगलवार तड़के एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जिसने कुछ ही पलों में अफरा-तफरी मचा दी। जयपुर से बीकानेर की ओर जा रही एक स्लीपर बस चारे से लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रेलर दोनों में तुरंत आग भड़क उठी।
हादसा सुबह करीब 5:15 बजे सेसोमू स्कूल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रेलर आगे चल रहे एक ट्रक से टकराने के बाद सड़क पर खड़ा रह गया था। उसी दौरान पीछे से आ रही बस उससे जा भिड़ी। टक्कर के साथ ही बस में आग फैल गई और दरवाजे ऑटो लॉक हो गए, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
हालात बिगड़ते देख बस के पीछे बने आपातकालीन द्वार से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और सभी सवारियां सुरक्षित बच गईं। हालांकि आग में बस पूरी तरह जल गई और यात्रियों का सामान भी नष्ट हो गया।
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारण हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। हादसे में बस चालक को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com