बीकानेर।शहर के केईएम रोड स्थित रतन बिहारी पार्क में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी और ठेला लगाने वाले व्यक्ति के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में ट्रैफिक कर्मी ने ठेला संचालक का वजन तोलने वाला कांटा उठाकर पटक दिया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग ट्रैफिक कर्मी को समझाइश करते नजर आए, लेकिन तनावपूर्ण माहौल कुछ देर तक बना रहा।घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य ठेला संचालकों ने नाराजगी जताते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। ठेले वालों का कहना है कि कुछ ट्रैफिक कर्मी रोजाना 200 से 400 रुपये लेकर उन्हें वहां ठेला लगाने की अनुमति देते हैं, लेकिन बाद में कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जाता है। ठेला संचालकों का आरोप है कि यदि पैसे नहीं दिए जाएं तो सामान जब्त करने और ठेले हटाने की धमकी दी जाती है।
घटना के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ठेले वाले से उलझते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में तनाव का माहौल बन गया। गौरतलब है कि शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में शामिल केईएम रोड पर ठेलेवाले बेरोकटोक कहीं भी ठेला लगा देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था अक्सर अस्त-व्यस्त हो जाती है। यहां बेरोकटोक ठेले लगने से यातायात व्यवस्था अक्सर बाधित होती है, जिसको लेकर पहले भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं। अब वायरल वीडियो और अवैध वसूली के आरोपों के बाद पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठने लगी है।