
बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार जेगला और जांगलू गांव के बीच सड़क पर चल रही एक पिकअप गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पिकअप आग की लपटों में घिर गई और धुएं का गुब्बार आसमान तक पहुंच गया, जो दूर से ही नजर आने लगा।
पिकअप में आग लगते ही ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही एएसआई गंगाराम बिश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पिकअप में क्या भरा हुआ था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।