बीकानेर। जिले के नापासर कस्बे में रेलवे फाटक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रक में भरी मूंगफली की बोरियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई बोरियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में मूंगफली की बोरियां ऊंचाई अधिक होने के कारण ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के संपर्क में आ गईं। इससे चिंगारी निकली और बोरियों में आग भड़क उठी। आग लगते ही तत्काल जेसीबी मशीन की मदद से जलती हुई मूंगफली की बोरियों को ट्रक से उतारकर सड़क पर गिराया गया।स्थानीय लोगों ने भी तत्परता दिखाते हुए सड़क पर गिरी मूंगफली को एक ओर कर यातायात मार्ग को साफ कराया। इसी दौरान ट्रक चालक ट्रक को मौके से हटाकर ले गया।
गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि बड़ी मात्रा में मूंगफली जलकर खराब हो गई।