Share on WhatsApp

बीकानेर:लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से गिरी युवती की इलाज के दौरान मौत

बीकानेर:लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से गिरी युवती की इलाज के दौरान मौत

बीकानेर । व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी लाइब्रेरी में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हुई युवती दुर्गा जाट की पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

दुर्गा जाट बम्बलू निवासी रामरतन जाट की पुत्री थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब वह लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। गिरने से उसे सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

 

घटना के तुरंत बाद दुर्गा को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।

 

व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइब्रेरी और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। हालांकि प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना माना जा रहा है, फिर भी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटनास्थल का मुआयना किया गया है।परिजनों ने दुर्गा के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शव को बिना पोस्टमार्टम ही ले जाया गया।पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com