
बीकानेर। अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में है। बीकानेर सेंट्रल जेल में शनिवार को महिला कैदी ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ताराकंवर सिंधु निवासी नोखा थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ताराकंवर 108 बीएनएस में दोषी करार दी गई थी और जून 2025 से सज़ा काट रही थी। शनिवार को उसने जेल परिसर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।
घटना की सूचना पर बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। शव को कबजे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस और जेल प्रशासन अब आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई हैं।