Share on WhatsApp

बीकानेर: नशे में धुत ट्रक चालक ने हाईवे पर बैठी 5 गायों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की मौके पर की जमकर पिटाई

बीकानेर: नशे में धुत ट्रक चालक ने हाईवे पर बैठी 5 गायों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की मौके पर की जमकर पिटाई

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शेरुणा गांव में मंगलवार देर रात एक भयावह हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर सेरुणा बस स्टैंड के पास शराब के नशे में एक कंटेनर ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में सड़क पर बैठी पांच गायों को रौंद दिया।

 

दुर्घटना के बाद भी ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और बीकानेर की ओर भाग निकला। लेकिन शेरुणा पुलिस की नाकाबंदी थोड़ी ही दूरी पर थी। हैड कांस्टेबल सत्यवीर, कांस्टेबल सांवरमल और ड्राइवर पवन शर्मा ने तुरंत ट्रक का पीछा किया। इस बीच पीछे चल रहे वाहन चालकों ने भी पुलिस का साथ दिया और ट्रक को आगे से रोक लिया।

 

जैसे ही ट्रक रुका, मौके पर मौजूद लोगों में जबरदस्त गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने नशे में धुत ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ के चंगुल से किसी तरह बचाया।

 

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक नागालैंड नंबर का है और उसमें इलेक्ट्रिक स्कूटी लदी हुई थी। हादसे में चार गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने चालक साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com