Share on WhatsApp

बीकानेर:मीटर बदलने गई बिजली कंपनी की टीम से स्थानीय लोगों का हुआ विवाद,जमकर हंगामा

बीकानेर:मीटर बदलने गई बिजली कंपनी की टीम से स्थानीय लोगों का हुआ विवाद,जमकर हंगामा

बीकानेर।शहर के नया शहर थाना क्षेत्र स्थित नत्थानियो की सराय इलाके में वोल्टेज समस्या और क्षतिग्रस्त मीटर व पुराने तार बदलने पहुंची बिजली कंपनी की टीम के साथ धक्का मुक्की का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब बीकेसीईएल (बिजली कंपनी) की टीम क्षेत्र में खराब मीटर बदलने और तारों की मरम्मत का कार्य कर रही थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार एईएन नितेश कुमार सहित बीकेईएसएल (बिजली वितरण कंपनी) के अधिकारी और कर्मचारी इलाके में कार्य के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने टीम के कार्य का विरोध किया, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गया। आरोप है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के घरों में जबरन प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, जिससे नाराजगी फैल गई और विवाद की स्थिति बन गई। वहीं कंपनी अधिकारियों का कहना है कि वे नियमित सुधार कार्य के तहत मीटर और तार बदलने पहुंचे थे, लेकिन अचानक भीड़ एकत्र होकर अभद्रता और मारपीट पर उतर आई।घटना की सूचना नया शहर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com