बीकानेर। गंगाशहर-नोखा रोड स्थित किआ शोरूम में बुधवार को ग्राहक और शोरूम स्टाफ के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया। बातचीत के दौरान ग्राहक द्वारा वीडियो रिकॉर्ड किए जाने से शोरूम में मौजूद एक कर्मचारी नाराज हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की और मारपीट की स्थिति बन गई। आरोप है कि कर्मचारी ने ग्राहक के साथ हाथापाई की और धमकियां भी दीं।घटना के समय शोरूम में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, जिसे मौके पर ही शांत करवा दिया गया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।