
बीकानेर। जुआ-सट्टा पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नयाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने झंवरो के चौक में काका के मकान पर दबिश देकर पासे (घोडी दाणा) पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹50,200 नकद जब्त किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज हेमन्त शर्माऔर पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी तथा वृताधिकारी सिटी श्रवणदास संत की निगरानी में, थानाधिकारी नयाशहर कविता पुनियां के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
*गिरफ्तार आरोपी*
चौरसा उर्फ रामकिशन आचार्य, मुरली व्यास, नरेन्द्र बोडा, शिवशंकर ओझा, सत्यनारायण व्यास उर्फ घना महाराज, किशन छंगाणी, नवरतन ओझा, महेशकुमार दर्जी, केदारनाथ पुरोहित और सुनील छंगाणी शामिल हैं।
*कार्रवाई में शामिल टीम*
थानाधिकारी कविता पुनियां के साथ हैड कॉन्स्टेबल रामचन्द्र, कॉन्स्टेबल राम फल सिंह, अजय कुमार, भवानीसिंह, शोभा मकानि और अशोक मौजूद रहे।