बीकानेर। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग्स तस्कर को रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.29 ग्राम एमडी ड्रग्स, 17 लाख रुपये नकद और 7 अलग-अलग कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लाला भुट्टो के रूप में हुई है, जो लंबे समय से ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त बताया जा रहा है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। सीओ सदर अनुष्ठा कालिया और थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में गठित टीम ने सटीक सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में नकदी और कारतूस मिलने से उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।