Share on WhatsApp

बीकानेर: भावना मेघवाल ट्रस्ट के सामूहिक विवाह समारोह में केंद्रीय मंत्री करेंगे शिरकत, 61 जोड़े बंधेंगे वैवाहिक बंधन में

बीकानेर: भावना मेघवाल ट्रस्ट के सामूहिक विवाह समारोह में केंद्रीय मंत्री करेंगे शिरकत, 61 जोड़े बंधेंगे वैवाहिक बंधन में

बीकानेर। समाज में एकता, सहयोग और सादगीपूर्ण विवाह परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भावना मेघवाल ट्रस्ट द्वारा 20वां सामूहिक विवाह समारोह कल भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में 61 जोड़े एक साथ वैवाहिक बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत करेंगे। सांसद सेवा केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में रवि शेखर मेघवाल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह केवल विवाह आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और जनकल्याण की भावना से प्रेरित एक जनआंदोलन बन चुका है। पिछले 20 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा यह सामूहिक विवाह समारोह जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 300 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही चार विशिष्ट व्यक्तियों को भावना अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे।
आयोजकों के अनुसार यह सामूहिक विवाह समारोह न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग प्रदान करता है, बल्कि समाज में सादगीपूर्ण विवाह और सामूहिक सहभागिता की प्रेरणा भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com