
बीकानेर। शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया जब सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मिनी कैंपर गाड़ी पलट गई। जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे से गुस्साए परिजनों ने मौके पर ड्राइवर की पिटाई कर दी, जिसे पुलिस ने बीच-बचाव कर छुड़ाया और थाने ले गई।अस्पताल में बच्चों के परिजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।