Share on WhatsApp

बीकानेर से बड़ी खबर: घड़सीसर पुलिया के पास मिली मानव खोपड़ी, इलाके में फैली सनसनी,पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

बीकानेर से बड़ी खबर: घड़सीसर पुलिया के पास मिली मानव खोपड़ी, इलाके में फैली सनसनी,पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब घड़सीसर पुलिया के पास एक मानव खोपड़ी बरामद हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह खोपड़ी थाना क्षेत्र से कुछ समय पहले गुमशुदा हुए युवक की हो सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि डीएनए जांच और अन्य फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।घटना स्थल पर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है।पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या का मामला है। फिलहाल शव के अन्य हिस्सों की तलाश भी की जा रही है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *