

जोधपुर के अरशान खान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित 57वीं मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उन्होंने 100+ किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही फाइनल राउंड में थाईलैंड, नेपाल, वियतनाम, चीन, पाकिस्तान, भूटान, इंडोनेशिया, श्रीलंका, इराक, ईरान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए ऑल ओवर मिस्टर एशिया का खिताब अपने नाम किया।
*बीकानेर में खुशी की लहर*
अरशान खान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बीकानेर जिले के बॉडी बिल्डर्स में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला बॉडी बिल्डिंग संगम के पदाधिकारियों ने उनकी शानदार जीत पर बधाई और गर्व व्यक्त किया।
*संगम पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ*
इस मौके पर संगम अध्यक्ष दुर्गाशंकर व्यास, सचिव कपिल नारायण पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरज्योत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरजू नारायण पुरोहित, उपाध्यक्ष उमेश पुरोहित व सुनील कुमार व्यास, संयुक्त सचिव धर्मेन्द्र चौधरी, रामचंद्र ओझा, विकाश भदानी, देवेंद्र बिस्सा, पवन शर्मा, तनुज हर्ष, आज़ाद उपाध्याय, रवि पुरोहित और रामकुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने अरशान खान की उपलब्धि की प्रशंसा की।
*दिसंबर में होगी मिस्टर बीकानेर प्रतियोगिता*
बैठक में इसी वर्ष दिसंबर में आयोजित होने वाली मिस्टर बीकानेर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर भी चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि अरशान खान की जीत से बीकानेर और जोधपुर के युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी।