
बीकानेर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते बीकानेर जिले में सुरक्षा के मद्देनज़र शाम 7 बजे से बाजार बंद करने की योजना बनाई जा रही है। इस संबंध में प्रस्ताव जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को भेजा गया है, जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।
*ब्लैकआउट के दौरान बाजार खुला रहना बना चिंता का विषय*
गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्लैकआउट के बावजूद बाजार खुले रहे और वाहनों की लाइटें जलती रहीं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। प्रशासन का कहना है कि अंधेरा होने से पहले दुकानें बंद कराना जरूरी है ताकि दुकानदार और कर्मचारी सुरक्षित रूप से समय पर अपने घर लौट सकें।
*पुलिस की सख्त चेतावनी*
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि शाम 7 बजे के बाद बाजार क्षेत्र में बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीकानेर में भी प्रदेश के अन्य सीमावर्ती जिलों की तरह यह आदेश जल्द लागू हो सकता है। हालांकि, कलेक्टर नम्रता वृष्णि समय-सीमा में बदलाव का विकल्प भी देख सकती हैं।