Share on WhatsApp

बीकानेर से लगती सीमा क्षेत्र में मिली संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

बीकानेर से लगती सीमा क्षेत्र में मिली संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

राजस्थान के अनूपगढ़ तहसील के गांव 12A में एक संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह वस्तु गांव के पास वन विभाग की भूमि पर पाई गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल अनूपगढ़ पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई। तत्पश्चात एयर फोर्स, आर्मी और बीएसएफ के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ड्रोन जैसी दिखने वाली इस वस्तु की जांच में जुट गए।प्रारंभिक जांच के अनुसार यह वस्तु ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही है, हालांकि इसकी वास्तविक पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि गांव 12A भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से काफी दूरी पर स्थित है, जिससे इस घटना की गंभीरता और बढ़ गई है।

सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि यह वस्तु कहां से आई और इसका उद्देश्य क्या था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *