
बीकानेर।नया शहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट के बाहर श्रीराम माडल माध्यमिक विद्यालय के पास वाली गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान माउंटेन फिटनेस जिम में आए वेद व्यास नामक बच्चे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।जिम संचालक मनीष के अनुसार, बच्चा जिम करने आया था, लेकिन कुछ समय बाद उसे गली में रोता हुआ देखा गया। पूछने पर बच्चे ने बताया कि सामने स्थित एक घर के व्यक्ति ने मोटर साइकिल पर बैठने की वजह से उसकी पिटाई की। बच्चे की पीठ पर चोट के निशान हैं और वह काफी डरा हुआ है।घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर दोनों पक्षों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं।