Share on WhatsApp

बीकानेर: राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम का जन्मदिन,यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ कर किया प्रदर्शन

बीकानेर।युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष भंवर कूंकणा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इसके बाद कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी कर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया।भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए। यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष भंवर कूंकणा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की घोषणा मिथ्या साबित हुई, निजीकरण के कारण देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और जो भर्ती प्रक्रिया हुई हैं। उनमें पेपर लीक के जरिए छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के साथ खिलवाड़ कर उनका हक छीना जा रहा है, इस कारण हिंदुस्तान के युवा वर्ग में भारी आक्रोश है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में मोदी के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रधानमंत्री मोदी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया।जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय गोयल, रामनिवास गोदारा, कर्ण मदान व रमेश भादू व रिछपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com