
बीकानेर ईद उल फितर के अवसर पर बड़ी ईदगाह में बड़ी तादाद मे लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी। बड़ी ईदगाह में सैकड़ो की तादाद में मौजूद नमाजियों ने खुदा की बारगाह में सजदा किया और ईद की विशेष नमाज सामूहिक तौर पर अदा की। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद मुल्क में अमन-ओ-अमान के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश और शहर में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की दुआ मांगी गई। अल सुबह से ही मुस्लिम धर्मावलंबियो का बड़ी ईदगाह पर पहुंचना शुरू हो गया था। नमाज के बाद लोग अपने घरों को पहुंचे। यहां छोटे बच्चों को ईदी दी। इसके बाद घर-घर में ईदी लेने और देने का सिलसिला शुरू हुआ। खासतौर पर बच्चों में पर्व का उत्साह देखते ही बना, नए परिधानों में सजे मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे के गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं सोशल नेटवर्क पर पर्व की बधाई देने का दौर शुरू हुआ। साथ ही मीठी सेवइयां और पकवान का भी जायका लिया गया। बड़ी ईदगाह में नमाज शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने अदा करवाई। नमाज के दौरान सभी ने देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआएं की। ईद पर आगामी तीन दिनों तक दावतों का दौर जारी रहेगा।इस दौरान बड़ी ईदगाह के आसपास पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर रही।बड़ी ईदगाह इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।