Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1.55 क्विंटल डोडा पोस्त ले जाता तस्कर गिरफ्तार

बीकानेर। जिले के पूगल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो गाड़ी से डेढ़ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त ज़ब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूगल थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। उनके मुताबिक गिरफ्तार आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी भगा ली। इस पर पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को काबू

कर लिया। स्कॉर्पियो सवार चालक चारणवाला निवासी चंद्रसिंह पुत्र मालमसिंह को काबू कर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 155किलो डोडा पोस्त पकड़ा। वहीं चालक का साथी गनी खां पुत्र जुमे खां अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित उसमें मिला 155 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त कर लिया।आरोपी यह माल सोलंकियों की ढ़ाणी बीठनोक निवासी शैतान सिंह पुत्र सुरजन सिंह, खानू सिंह व हुकुम पुत्र डूंगर सिंह से यह माल लेकर कहीं खंपाने जा रहे थे। फिलहाल पूगल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com