 
 
 
बीकानेर। हुसंगसर ग्राम सेवा समिति लिमिटेड की आम सभा की बैठक ग्राम पंचायत भवन हुसंगसर में आयोजित हुई। आमसभा के मुख्य एजेंडा सदस्यों की सदस्यता की पुष्टि करना, नई कार्यकारिणी का गठन करना व बैंक की सदस्यता पर विचार करना। हुसंगसर सरपंच शिवलाल प्रजापत ने बताया कि मंगलवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड हुसंगसर की आम सभा रखी गई। जिसमें ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम सेवा सहकारी समिति की कार्यकारिणी का गठन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आज का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन करना है यदि कार्यकारिणी का गठन आज हो जाए तो नही तो आगामी दो-तीन बाद चुनाव करवाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले गांव के ही किसी आदमी ने फर्जी तरीके से कार्यकारिणी का गठन कर लिया था। जिसमें ग्राम पंचायत के तहत आने वाले छ: गांवों में पांच गांवों के किसी व्यक्ति का नाम नहीं है। इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताया तो उन्होंने कहा कि समिति के चुनाव करवाकर सहकारी समिति की कार्यकारणी घोषित की जाएगी।
 
                                         
                                         
                                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                