Share on WhatsApp

बीकानेर: विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

बीकानेर। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बीकानेर में तैयारियों का दौर बड़ी जोर शोर से जारी है। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी नायक भील युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गोगागेट स्थित कार्यालय पर समाज के प्रबुद्ध जनों की चर्चा हुई। आदिवासी नायक भील युवा मोर्चा के अध्यक्ष धनराज लिडिया ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आदिवासी समाज को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। आदिवासी समाज एक प्रकृति पूजक समाज है इस अवसर पर समाज के प्रत्येक परिवार को एक एक पौधा वितरित किया जायेगा जिसको वह अपना परिवार का सदस्य मानकर पालन पोषण करेगा करीब 1 हजार पौधे वितरित किए जायेंगे।समाज के बच्चे आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में झांकी निकाली जाएगी।इस मीटिंग में बिरजाराम जी भील,विनोद सुडिया, विक्रम लावा, मनीष लावा, सुनील जागटिया, बाबूलाल लिडिया, राजा भील, मूलचंद लावा आदिवासी नायक भील समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com