
बीकानेर जिले के देशनोक थाना इलाके में सुरधना कोटडी के पास दाे बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग दोनों घायलों को ट्रोमा सेंटर लेकर आए जहां पर मेघराज पुत्र बद्रीनाथ निवासी सुरधना ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक टीकू राम को ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती करवाया गया जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों युवकों की मौत के बाद मृतकों के परिजन ट्रॉमा सेंटर के आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति के चलते एक बारगी ट्रॉमा सेंटर के आगे तनाव की स्थिति बन गई थी घटना की सूचना मिलने पर आरएसी क्यूआरजी कार्ट और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया। फिलहाल ट्रोमा सेंटर के आगे सामान्य स्थिति बनी हुई है