Share on WhatsApp

खाजूवाला गैंगरेप मामला: मुख्य आरोपी दिनेश का वीडियो आया सामने, पूर्व एसएचओ की विदाई पार्टी में पुलिसकर्मियों के साथ जमकर नाचा आरोपी, देखे वीडियो

 

बीकानेर। जिले के खाजूवाला में दलित युवती के बलात्कार के बाद हत्या के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में खाजूवाला थाने के पूर्व सीआई अरविंद सिंह शेखावत का तबादला होने पर थाने में दी गई विदाई पार्टी में मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई जमकर नाच रहा है। इस दौरान दिनेश विश्नोई को थाने में तैनात पुलिसकर्मी मनोज व भागीरथ के साथ फूहड़ डांस करता देखा जा सकता है। यहीं नहीं मुख्य आरोपी दिनेश पुलिस की गाड़ी में बैठकर फोटो तक खिंचवाता था।सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो, फोटो से जाहिर होता है कि दिनेश विश्नोई की खाजूवाला थाने में कितनी पैठ थी।आपको बता दें कि खाजूवाला में दलित युवती से रेप के बाद हत्या करने के मामले में परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया दिया है।पुलिस प्रशासन व परिजनों के बीच कल देर रात कई दौर की वार्ता के बाद युवती शव लेने को लेकर सहमति बनी थी लेकिन परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों को नहीं किया जाएगा गिरफ्तार तब तक वे शव नहीं लेंगे। इस मामले में शामिल दो पुलिसकर्मी व आरोपी दिनेश की गिरफ्तारी के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com