Share on WhatsApp

बीकानेर भारत-पाक बॉर्डर पर मिला संदिग्ध गुब्बारा

बीकानेर। भारत पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। खाजूवाला के 24 केवाईडी की एक ढाणी में एक गुब्बारा मिला है।जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ये क्षेत्र सैन्य दृष्टि से अति संवेदनशील होने के चलते इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस तरह का गुब्बारा देखने के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस मौके पर रवाना हो गई। ये गुब्बारा पाकिस्तान से उडकर भारतीय सीमा में आने का अंदेशा जताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 24केवाईडी में मिले गुब्बारे उर्दू में कुछ नाम भी लिखे हुए हैं। गुब्बारा मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार इस तरह के गुब्बारे देखने को मिले हैं। सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस के द्वारा क्षेत्र के लोगों को इस प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं के आने की सूचना तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को देने के लिए कई बार जागरूक किया जा चुका है।जिसके बाद लोगों ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को इसकी सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com