
बीकानेर।अपराध पर लगाम लगाने के लिए बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में बीछवाल थाना पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से दो माउजर, दो अतिरिक्त मैगजीन सहित 50 जिंदा कारतूस बरामद किए है। एसपी ने बताया कि चारों बदमाशों का कनेक्शन रोहित गोदारा गैंग से सामने आया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक बोलेरो कैंपर भी जब्त की है। एसपी के अनुसार चारों आरोपी बीकानेर जिले में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।